चोरी गई सिंचाई मोटर पंप जप्त,आरोपी पुलिस गिरफ्त में
चोरी गई सिंचाई मोटर पंप जप्त,आरोपी पुलिस गिरफ्त में
(गौहरगंज से हनीफ फारूकी की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के गौहरगंज में मोटर पम्प चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी अनीश खान आ0 अजीज खान उम्र 50 साल निवासी ग्राम सिहोरा ने थाना गौहरगंज में रिपोर्ट की थी कि 05 फरवरी को उसके खेत में बने कुएं से सिचाई हेतु जलपरी मोटर मय केबल के कीमती 15 हजार-रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में अपराध क्रमांक 21/22 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी गौहरगंज उनि0 राजकुमार चौधरी द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर की तलाश/पतारसी प्रारंभ की गयी।
दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.02.2022 को आरोपी जयराम आ0 मौजीराम नायक उम्र 33 साल निवासी बरहाखेड़ा, थाना गोहरगंज को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी गई जलपरी सिंचाई मोटर पंप कीमती 15000/-रूपये जप्त की गयी।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गौहरगंज उनि0आर0के0चौधरी, सउनि0 दिलीप सिंह, सउनि0रमेश बामने, आरक्षक नितेश एवं आर0 बृजेश की सराहनीय भूमिका रही।