इंस्टाग्राम पर प्रेमजाल में फंसी लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने बाला गिरफ्तार
India city news.com
(पुलिस डायरी से)
रायसेन जिले की सिलबानी पुलिस ने इंस्टाग्राम पर प्रेमजाल में फंसी लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिलवानी में नाबालिग लडकी के बडे भाई ने रिपोर्ट किया कि वह और उसकी मां दिनांक 10 फरवरी 2022 को शादी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सिलवानी से बेगमगंज गये थे। रात्रि में 02.30 बजे के लगभग घर वापस आये तो घर पर उसकी छोटी बहन नहीं मिली। आसपास तलाश किया पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सिलवानी में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिलवानी निरी0 माया सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर तुरंत नाबालिग लडकी एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गयी।
पुलिस टीम द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.02.2022 को 13.20 बजे के लगभग नाबालिग लडकी एवं आरोपी विक्की राज आ0 चैन सिंह राज, जाति मनास उम्र 19 साल नि0 ग्राम शिलचा, जिला रामवन को गैरतगंज रोड सिलवानी से दस्तयाब कर लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी विक्की राज द्वारा बताया गया कि उसकी एवं नाबालिग लडकी की इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। पश्चात दोनों में इंस्टाग्राम पर प्रेम प्रसंग प्रारंभ हुआ। वह नाबालिग लडकी को लेने सिलवानी आया था और शादी करने का कहकर उसे अपने साथ भगाकर ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस द्वारा उसे पकड लिया।
नाबालिग लडकी की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिलवानी निरी0 माया सिंह, उनि0 आरती धुर्वे, उनि0 रामसुजान पांडे, प्र0आर0जितेन्द्र सिंह, प्र0आर0 नरेन्द्र सिंह, आर0 अजय की सराहनीय भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : Police