Indiacitynews.com
रायसेन।जिले के सामान्य वनमण्डल रायसेन सर्किल के वनरेंज गढ़ी के तहत जंगली  सुअर के अवैध शिकार और सागौन लकड़ी की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को वन अमले ने  घेराबंदी कर धरपकड़ की कार्यवाही करने में सफलता हासिल की है।एसीएफ व डीएफओ रायसेन अजय कुमार पांडेय के आदेश पर एसडीओ और वनरेंजर गढ़ी रजनीश शुक्ला के नेतृत्व में वन अमले की टीम बनाई गई।जिसके चलते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाइक पोटली में एक जंगली सुअर का मांस हथियार औजार ,सागौन के सिल्ली  बरामद किए गए।इन चारों आरोपियों में प्रकाश पुत्र हरलाल, निवासी टीला कलां, राकेश पुत्र शोभाराम निवासी टीलाकलां, राजेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी हरदोट ,अशोक पुत्र मुंशीनाथ हरदोट को हिरासत में लिया।इनमें आरोपी प्रकाश पुत्र हरलाल आदतन शिकारी बताया गया है।वन परिक्षेत्र पूर्व रायसेन में भी वन अपराध प्रकरण क्रमांक 41133/10 दिनांक 10-01-2021 वन्य प्राणी का शिकार किया था।वह इस मामले में पिछले सालभर से फरार चल रहा था।इन आरोपियों को धरपकड़ करने में वनरेंजर गढ़ी रजनीश शुक्ला, एसडीओ, फारेस्ट गार्ड कुलदीप सिंह राजपूत, शैलेंद्र धाकड़, नरेंद्र मिश्रा, ऋषिराज चौबे, शंकर सिंह गुर्जर, श्रीमती सीमा कुशवाह, पीपी मिश्रा वनपाल, मल्थू सिंह कुशवाह, वनपाल बलीराम राय ने अहम योगदान दिया।चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

न्यूज़ सोर्स : Forest