खमरिया मामला,13 आरोपी गिरफ्तार,12 बोर की दो राइफल, दो ट्रैक्टर और एक बोलेरो पिकअप भी जप्त
खमरिया मामला,13 आरोपी गिरफ्तार,12 बोर की दो राइफल, दो ट्रैक्टर और एक बोलेरो पिकअप भी जप्त
India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम खमरिया में कल हुए झगड़े के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। कमिश्नर श्री गुलशन बामरा,आईजी दीपिका सूरी,
कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे,एस पी श्री विकास कुमार शहावाल सहित जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा की है। घटना में घायलों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल और उदयपुरा अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल में घायलों के हालचाल जाने। इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा हथियार और वाहन आदि जप्त किये है।
सिलवानी थाने में शनिवार 19 मार्च को दोपहर 12 बजे 16 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है इनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई 12 बोर की दो राइफल, दो ट्रैक्टर और एक बोलेरो पिकअप को भी जप्त किया गया है। रायसेन जिला प्रशासन और पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नज़र रखे हुए है।वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।