सांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बनाते 10 आरोपी गिरफ्तार
बिजली का तार चोरी करना भी स्वीकारा
सभी आरोपी पुलिस हिरासत में 2 दिन की रिमांड पर

India city news.com
सांची, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सेवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी अदिती बी सक्सेना थाना प्रभारी अमर सिंह निगम द्वारा पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नायरा पैट्रोल पंप सांची विदिशा मेन रोड के पास झाड़ियों में छुपे 10 व्यक्तियों को पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते रंगे हाथों पकड़ा

आज पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए अमृत मीणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग झाड़ियों में छुपे हैं एवं कोई वारदात करने की जुगाड़ में हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस में सफलता प्राप्त की और सभी आरोपियों को महा से पकड़ लिया एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया मिली जानकारी के अनुसार इसने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें साजिद खान पिता हबीब खान निवासी पवारखेड़ा ईटखेड़ी भोपाल सादिक पिता उस्मान खान कबीट वाली बावड़ी इस्लामनगर भोपाल अनीश खान पिता हबीब खान निवासी अरबलिया थाना ईटखेड़ी भोपाल इमरान पिता फारूक सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग भोपाल आसिफ पिता हबीब खान परेवा खेड़ा ईटखेड़ी भोपाल जीशान खान पिता अनवर खान दशमेश नगर अशोका गार्डन भोपाल शमीम पिता अब्दुल निवासी पिपलानी रजत नगर भोपाल सोहेल खान पिता शाहिद खान परेवा खेड़ा ईटखेड़ी भोपाल को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों दो डंडे तीन लोहे की छु री तीन लोहे की रॉड 8 मोबाइल दो बोलेरो पिकअप वाहन जप्त की गई है आरोपियों के विरुद्ध थाना सांची में धारा 399 ,400,402 एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है फरार आरोपी हमीद उर्फ बंटी पिता हबीब परेवा खेड़ा ईटखेड़ी भोपाल की तलाश जारी है पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने सांची एवं सलामतपुर थाना क्षेत्र में कई जगह बिजली के तार चोरी की कुल 7 घटनाएं करना स्वीकार किया है
बताया जाता है कि विगत 1 माह से थाना सांची एवं सलामतपुर क्षेत्र में बिजली तार चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं जिसमें एमपीईबी एक्ट के अंतर्गत थाना सांची में पांच एवं थाना सलामतपुर में दो अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं
चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा काफी सतर्कता से खोजबीन की जा रही है बिजली तार चोरी को लेकर थाना सांची में अपराध क्रमांक 55 बटे 2022 65 बटे 2022 90 बटे 2022 96 बटे 2022 97 बटे 2022 एवं थाना सलामतपुर  में अपराध क्रमांक 84 बटे 2022 एवं 86 बटे 2022 धारा 136 एमपीईबी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध हुए थे पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा संदीप गुप्ता विनीत सोनी राहुल गुप्ता प्रमोद विधुआ सभी निवासी भोपाल को माल बेचना बताया उक्त व्यक्तियों को भी धारा 411 एवं धारा 136 एमपीएपी एक्ट के अंतर्गत आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है
उसने कार्रवाई में आरोपियों से 36 कुंटल बिजली का तार एवं बोलेरो पिकअप कीमत 7 लाख एवं टाटा मैजिक वाहन कीमत  4 लाख कुल 20 लाख रुपए का माल बरामद किया है
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सांची अमर सिंह निगम थाना प्रभारी सलामतपुर देवेंद्र पाल  उप निरीक्षक कुजूर,एएसआई सतीश जालवान, एएसआई मुकेश चौरसिया,   राजू यादव ,हरिओम राणा ,राजेश बडगूजर, हरपाल सिंह ,प्रधान आरक्षक सचिन, प्रधान आरक्षक विकास,प्रधान आर केदार सिंह, आर संजीव, आर कैलाश सिंह ,संजय चौहान, सुरेंद्र सिंह ,जीतेंद्र ,शिवराज रघुवंशी ,सत्येंद्र लोधी ,शशांक दिक्षित ,सूरज वर्मा ,बृजेश शर्मा अक्षय यादव सहित पुलिस बल की भूमिका रही

न्यूज़ सोर्स : Police