Indiacitynews.com
सिलवानी । 25 फरवरी की रात को करीब 3.20 बजे रामपाल आदिवासी निवासी बिछुआ जागीर ने थाना आकर रिपोर्ट किया था कि मध्य रात्रि मे अज्ञात चार लुटेरो ने सशस्त्र होकर सियरमऊ में राहुल जैन के विधान्सी फ्यूल स्टेशन पर कट्टा एवं छुरा अडाकर लूट कर ली। रिपोर्ट पर अपराध धारा 394 भादवि का कायम विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी एवं थाना प्रभारी सिलवानी उप निरीक्षक भारत सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर माल मुलजिम की तलाश / पतारसी प्रारंभ की गई ।
पुलिस टीम द्वारा अविरल सघन प्रयास करते हुये 24 घण्टे मे आरोपी गण संजीत जाट,दिग्विजय सिह गौर दोनो निवासी बेगमगंज एवं राहुल ठाकुर निवासी रम्पुरा थाना बेगमगंज को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक बुलेट मोटर मोटर साईकिल जप्त की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पतारसी जारी हैं।

आरोपगणो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी सिलवानी उनि भारत सिंह, सउनि राम अशीष शर्मा, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक अजय रजक, आरक्षक गोविन्द गोडवे, आरक्षक मोहम्मद शम्स की प्रमुख भुमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : Icn