(साईंखेड़ा से शिवकुमार साहू की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के बम्होरी वर्धा गांव में एक महिला की हठधर्मिता के चलते आज एक महिला की अर्थी को बीच में रोक दिया गया । पुलिस प्रशासन के पहुंचने के वाद अर्थी का अंतिम संस्कार किया गया। महिला द्वारा पूरे गाँव को झूंठे मुक़द्दमे में फ़साने की धमकियां देने के वाद पूरा गांव एक जुट हो गया । इस महिला ने आम रास्ते पर कब्जा के बीते दिनों नामदेव परिवार मे हुए एक वकी अर्थी को नही निकलने दिया था। आज पूरा गांव एकजुटता के साथ साहू परिवार के साथ मिलकर शमसान का रास्ता खुलबाया साहू परिवार के द्वारा सड़क पर अर्थी रख कर 100 डायल कर सूचना दी तत्काल जानकारी प्राप्त होते ही तहसीलदार मौके पर पहुँचे मौका मुआयना करने के बाद पाया गया कि महिला जो रास्ते का विरोध कर रही थी उसके पास मात्र 30x30 का सरकारी जगह का पट्टा है बांकी सारी जगह सरकारी है तहसीलदार, द्वारा ग्राम सरपंच सचिव को बुलाकर जगह की साफ सफाई कराकर अर्थी को सम्मान पूर्वक समशान घांट को पहुचाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यूज़ सोर्स : Shivkumar