नगर में बैंकों के एटीएम बता रहे सुरक्षा को धता , एटीएम में नहीं सुरक्षा व्यवस्था
नगर में बैंकों के एटीएम बता रहे सुरक्षा को धता ।
एटीएम में नहीं सुरक्षा व्यवस्था
India city news.com
(सांची से देवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
वैसे तो यह नगर एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है इस नगर में देशी विदेशी पर्यटकों के साथ नगर वासियों को सुविधा उपलब्ध कराने एटीएम खोले गए हैं परन्तु इन एटीएम में कहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जिससे एटीएमो पर हमेशा खतरा बना रहता है ।
जानकारी के अनुसार नगर एक विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात है यहां अनेक बैंक शाखा खोली गई है तथा यहां आने जाने वाले पर्यटकों के साथ ही नगर वासियों को एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई गई है परन्तु इन एटीएमो की सुरक्षा में न तो बैंकों ने न ही प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था की है जिससे नगर के एटीएमो की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है सभी बैंक प्रबंधन बेफिक्र होकर बैठे हुए हैं हालांकि ऐसा नहीं है कि यह एटीएम पूरी तरह सुरक्षित हो नगर में सबसे बड़ी सरकारी भारतीय स्टेट बैंक कैनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मप्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा बैंक आफ इंडिया की शाखा खुली हुई है इनमें से एटीएम वाली बैंक में शामिल पंजाब नेशनल बैंक सेंट्रल बैंक कैनरा बैंक सबसे बड़ी सरकारी एसबीआई के एटीएम खोलै गये है परन्तु बैंकों ने एटीएम तो खोल रखे हैं परन्तु इनकी सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है हालांकि इसके पहले एटीएम पर तोड़फोड़ की घटनाएं घट चुकी है तथा एसबीआई एटीएम में कार्ड से चालाकी करते हुए ग्राहकों को चूना भी लगा दिया गया था तब पुलिस ने मशक्कत करते हुए आरोपियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की थी । इसके बाद भी प्रबंधन अपनी आंख नहीं खोली सके नगर के एटीएम पुलिस के भरोसे छोड़ दिए गए हैं इन सूने पड़े एटीएमो में कभी भी कोई घटना हेर-फेर की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता वैसे भी सांची पुलिस का क्षेत्र काफी बढ़ा हुआ है तथा इस नगर की प्रसिद्धि को देखते हुए रात-दिन पुलिस चौकस बनी रहती है तब ऐसे में बैंक प्रबंधन अपने एटीएम की सुरक्षा भी पुलिस के मत्थे मढ़कर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं बैंक प्रबंधक अपने एटीएम की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो चुके हैं ।इस मामले में इनका कहना है।।। हमने सांची में सभी बैंक प्रबंधकों की मीटिंग की थी कि आप एटीएम की सुरक्षा को लेकर अपने सिक्योरिटी गार्ड तैनात करें परन्तु बैंक प्रबंधकों ने बताया कि हम एटीएम में गार्ड तैनात करने में सक्षम नहीं है एटीएम में गार्ड हमारे वरिष्ठ कार्यालय द्वारा है तैनात किए जाते हैं इस संबंध में हमने बैंक प्रबंधकों को अपने वरिष्ठ कार्यालय से सुरक्षा करने अनुरोध किया है । वैसे भी नगर में कैमरे लगे हुए हैं ।एम एल भाटी थाना प्रभारी सांची