रियायती दर पर बांस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रियायती दर पर बांस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
India city news.com
रायसेन (सिलवानी) सोमवार को रियायती दर पर बांस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वनमंत्री के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के पान उत्पादक किसानों को रियायती दर पर बांस प्रदाय किये जाते है। परंतु पिछले दो वर्षों से वनविभाग द्वारा बांस उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है। जबकि दो वर्ष से कोरोना महामारी में व्यवसाय चौपट हो गये है। देवरी पान में बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के लोग पान का उत्पादन कार्य में लगे हुये है। पान बरेजों के निर्माण के लिये प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार द्वारा रियायती दर बांस उपलब्ध कराये जाते थे। देवरी के पान उत्पादक किसानों को एक ट्रक बांस रियायती दर पर प्रदाय करने की मांग को प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपकर बांस उपलब्ध कराने की मांग की है।