पढिये घर या दफ्तर में बास्तु अनुसार सीढियां कहाँ होनी चाहिए...
पढिये घर या दफ्तर में बास्तु अनुसार सीढियां कहाँ होनी चाहिए...
India city news.com
सीढ़ियों की तरह हमारी सफलता भी ऊंचाई पर पहुँचती रहे इसलिए वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों के सही दिशा में होने व अन्य उपाय बताए गए हैं
जब भी घर बनता है तो वास्तु का विशेष ध्यान रखा जाता है, इससे हमें लाभ होता है। यदि घर बनाते वक्त वास्तु की सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो आप कभी भी किसी भी चीज से परेशान नहीं होंगे। फिर वो आर्थिक स्थिति हो या मन को मिलने वाली शांति सभी चीजें सामान्य चलती है।
हमारी जिंदगी में सीढ़ियों का अलग महत्व और स्थान होता है। आम तौर पर हमें जब भी किसी को तरक्की या सफलता का उदहारण देना होता है तो सबसे पहले सीढियों का नाम लिया जाता है, उनका उदाहरण दिया जाता है। सीढ़ियों की तरह हमारी सफलता भी ऊंचाई पर पहुंचती रहे इसलिए वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों के सही दिशा में होने व अन्य उपाय बताएं गए हैं।
घर या ऑफिस में सीढ़ियां बनवाते समय सबसे पहले जगह का चुनाव किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस में सीढ़ियों के लिए दक्षिण, पश्चिम या फिर नैत्रत्य दिशा का चुनाव करें। इन दिशाओं का चुनाव करने से आपके घर में धन-सम्पदा का वास होता है और आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।