India city news.com
रायसेन जिले में बिजली समस्या से किसान परेशान मूँग की फसल वरवाद होने की कगार पर है।किसानों ने आज बिजली आफिस पहुचकर हंगामा किया।
जहां जहां मूँग की बोबनी हो गयी, उन किसानों को बिजली पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। वही बिजली की टाइमिंग नही होने से एक किसान करंट की चपेट में आ गया जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है । भोपाल अस्पताल में इलाज चल रहा हबरेली तहसील के ग्राम कामतोन ,किनगी ,भोडिया के किसानों ने बिजली नही मिलने और एक किसान को करंट लगने को लेकर बिजली कम्पनी के कार्यालय को घेरा किसानों का आरोप है कि बिजली कम्पनी हमे समय पर बिजली नही दे रही है। हम मूग की फसल कैसे बचाये अब जहर खाने के अलावा कोई चारा नही बिजली कम्पनी किसानों को 10 घण्टे बिजली मिलना चाहिए लेकिन बिजली महज 2 घण्टे दी जा रही है ऐसे में हमारी फसल को कैसे बचाये मूग की फसल में पानी महत्वपूर्ण है। किसानों को 2 घण्टे बिजली मिल रही है ।ऐसे में किसानों के सामने समस्या आ रही वही बिजली कम्पनी पर्याप्त बिजली की उपलब्धता नही होने का रोना रो रही है। ऐसे में किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है । बिजली कम्पनी प्रवन्धक क्षितिज गौतम ने किसानों से दूरी बना रखी है।

न्यूज़ सोर्स : Icn