India city news.com
(मुरारीलाल सोनी की रिपोर्ट)
 हम लोग गदगद हैं, भावविभोर हैं। भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है, सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता के साथ। इसलिए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। भाजपा के लिए सभी वर्गों का कल्याण प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है। यह कांग्रेस ही थी, जिसके कारण चुनाव रुके और ओबीसी वर्ग का आरक्षण रुका। इनको करना कुछ नहीं है, केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है। जब कांग्रेस ने 27% की बात कही, इधर इन्होंने घोषणा की, उधर स्टे हो गया। जब स्टे हुआ, तो इनका एडवोकेट जनरल तक खड़ा नहीं हुआ। कमलनाथ जी जवाब देना पड़ेगा। सस्ती लोकप्रियता और और वोटों के लिए इन लोगों ने हर कदम पर धोखा दिया। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है। हम तो चुनाव करा रहे थे, लेकिन कांग्रेस कोर्ट पहुंच गई। स्टे लग गया और आरोप हम पर लगा रहे हैं। 

हमने विधानसभा में भी यह संकल्प व्यक्त किया था कि हम चुनाव में जायेंगे, लेकिन ओबीसी आरक्षण के साथ जायेंगे। आज वह संकल्प पूरा हुआ। सचमुच में मैं अभिभूत हूं। अंतत: सत्य की विजय हुई। ओबीसी को भी न्याय मिला। हमने सर्वे किया, तथ्य एकत्र किये, रिपोर्ट पेश की और ओबीसी कमीशन व गौरीशंकर बिसेन कमीशन ने जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सबमिट की और उसी का परिणाम है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हमारे तथ्यों को सही माना। हम ओबीसी के आरक्षण के साथ चुनाव के मैदान में जायेंगे। आज सर्वोच्च न्यायालय के न्याय से आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है और यही संकल्प पुन: प्रकट करते हैं कि समाज के हर वर्ग को न्याय देने के लिए हम कार्य कर रहे हैं। 

न्यूज़ सोर्स : Icn