किसान परिवार में जन्में 42 वर्षीय राकेश शर्मा पुनः BJP के जिला अध्यक्ष निर्वाचित ...लंबे इंतजार के बाद सूची जारी
किसान परिवार में जन्में 42 वर्षीय राकेश शर्मा पुनः BJP के जिला अध्यक्ष निर्वाचित ...लंबे इंतजार के बाद सूची जारी
Indiacitynews .com
(राजकिशोर सोनी )
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन ने आज मध्यप्रदेश भाजपा के जिला अध्यक्षो की चौथी सूची जारी की
जिसमें रायसेन जिले के जिलाध्यक्ष के पद पर राकेश शर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।
रायसेन जिले में पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी ने किसी कार्यकर्ता को लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया है। रायसेन जिले के सांचेत जैसे छोटे गांव में मध्यम वर्गीय किसान परिवार में जन्में राकेश शर्मा अपने स्वर्गीय पिता श्री प्यारेलाल शर्मा एवं माताजी श्रीमती हीराबाई शर्मा के नौ पुत्र पुत्रियों में सबसे छोटे हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में बाल्यकाल से ही स्वयं सेवक रहे 42 वर्षीय राकेश शर्मा MA राजनीति शास्त्र तक शिक्षा प्राप्त राकेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए दूसरी बार जिलाध्यक्ष के शिखर पर पहुंचने वाले रायसेन जिले के पहले कार्यकर्ता हो गए हैं। उन्होंने रायसेन जिले में अपने डेढ़ साल के अध्यक्षीय कार्यकाल में विधानसभा ओर लोकसभा जैसे महत्वपूर्ण चुनावों में पार्टी को रिकॉर्ड बहुमत से जिताने में जी तोड़ मेहनत कर संगठन में अपनी भूमिका को सार्थक किया है।
राकेश शर्मा ने राजनीति में ईमानदारी से भारतीय जनता पार्टी में संगठन आधारित कार्य करते हुए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाई है । तथा वह संघ और भाजपा संगठन ओर नेताओं की पहली पसंद बन गए हैं।
श्री शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड संपर्क प्रमुख रहे हैं। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रमुख भूमिका निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयश्री दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । पुनः जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित राकेश शर्मा ABVP में चार बार जिला संयोजक तथा रायसेन एवं भोपाल विभाग प्रमुख का दायित्त्व रहा । उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा ।
राकेश शर्मा स्वामी विवेकानंद महाविधालय रायसेन के
छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं |
श्री शर्मा दो बार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रायसेन तथा भाजपा संगठन में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायसेन भी रह चुके हैं । उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन के बाद प्रदेश संगठन समेत नेताओं से चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने मोहर लगा दी । पार्टी ने जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर सांसद, विधायक, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी कर पैनल तैयार किया था ।