India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले की मेडिकल बोर्ड की टीम को उदयपुरा में छोड़कर सामाजिक न्याय का ड्राइबर बाहन हुआ गायब हो गया।डॉक्टरों की टीम चाय की दुकान में बैठकर दूसरी गाड़ी आने का इंतजार करती रही,जिसको लेकर मेडिकल बोर्ड की टीम के डॉक्टर्स में खासा रोष है। मेडिकल बोर्ड के बरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल अहिरवार ने बताया कि की बोर्ड की मीटिंग खत्म होने के बाद अचानक सामाजिक न्याय बिभाग का ड्राइबर उन्हें छोड़कर चला गया। जब बापिस आया तो शराव पिये हुए था । तथा उसने डाक्टर की टीम को बाहन से ले जाने से मना लर दिया । डॉक्टर्स इस घटनाक्रम से कलेक्टर को भी लिखित में अबगत कराएंगे । उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हर सप्ताह जिले की किसी एक तहसील में लगाया जाता है दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल बोर्ड,आज उदयपुरा में लगाया गया था मेडिकल बोर्ड इसी में गयी थी डॉक्टरों की टीम,सामाजिक न्याय के जिम्मेदार अधिकारी डॉक्टरों की टीम को छोड़कर आये,सामाजिक न्याय विभाग की कार्यप्रणाली पर डॉक्टरों की टीम ने उठाये सवाल,डॉक्टरों की टीम अभी तक कर रही है गाड़ी आने का इंतजार करते करते बस से बैठकर बापिस रायसेन के लिए रवाना हुए। 

न्यूज़ सोर्स : Udaypura