CM को भेंट की IAS तरुण कुमार पिथोड़े ने स्वलिखित पुस्तक "द बैटल अगेंस्ट कोविड"
India city news.com
प्रदेश के आईएएस अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े की कोरोना काल के विपरीत हालातों पर लिखी गई पुस्तक "द बैटल अगेंस्ट कोविड" प्रकाशित हो गई है। पुस्तक की पहली प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट की। आईएएस अधिकारी पिथोड़े की कोरोना काल के विपरीत हालातों पर लिखी गई पुस्तक "द बैटल अगेंस्ट कोविड" प्रकाशित हो गई है।
यह पुस्तक "द बैटल अगेंस्ट कोविड" कोविड-,भावात्मक व्यवहारिक और शारीरिक स्थितियों से निपटने के बारे में है। इस बुक में देशभर के कुछ नौकरशाहों के अनुभव शामिल है। जिस तरह से उन्होंने महामारी से निपटने में काम किया। उल्लेखनीय है कि आईएएस पिथोड़े मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे प्रदेश के शानदार अधिकारी हैं और राजगढ़, बैतूल, सीहोर और भोपाल जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।
न्यूज़ सोर्स : Pr