मध्यप्रदेश बजट सत्र- 2022-23, पढिये क्या कुछ हैं प्रमुख बातें
(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
MP के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज पेश किया बजट
• विपक्ष के भारी हंगामा के बीच बजट पेश
• पहली बार बच्चों के लिए अलग बजट
• बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प है
• सीएम शिवराज के नेतृत्व में लक्ष्य हासिल कर रहे हैं
• कई महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किए
• सड़कें आर्थिक विकास का इंजन हैं
• ग्रामीण अंचलों में विकास की गति बढ़ेगी
• अटल प्रगति पथ का काम शुरू हो गया
• सड़कों के निर्माण के लिए 108 करोड़ रुपए का प्रावधान
• इस साल 4 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य
• प्रदेश में सिंचाई क्षमता 42 लाख हेक्टेयर पहुंची
• बिजली में 21 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई
• इस साल बिजली सब्सिडी के लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान
• बुरहानपुर जिले में हर घर में नल से जल पहुंच रहा है
• जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाया
• जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता
• फसलों को जीआई टैक कराने की कोशिश
• किसान प्रदेश के भाग्य विधाता हैं
• मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना लागू – वित्त मंत्री
• जैविक कृषि क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है
• गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू होगी- वित्त मंत्री
• गौ-संवर्धन के लिए शुरू होगी नई योजना
• प्रदेश में मछली उत्पादन बढ़ा
• पशुपालन योजना शुरू की जानी है - वित्त मंत्री
• 406 पशु चिकित्सा वाहनों से इलाज हो रहा है
• घर-घर पुश चिकित्सा सुविधा मिलेगी
• रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है
• सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट - वित्त मंत्री
• प्रदेश में औद्योगिक निवेश की भारी संभावना - वित्त मंत्री
• सरकार पूरी ताकत से किसानों के साथ
• उज्जैन में मेडिकल डिवाइस को मंजूरी
• किसानों को 1 लाख 72 हजार करोड़ की सहायता राशि
• मनरेगा के लिए 3500 करोड़
• 55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा - वित्त मंत्री
• बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया
• 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपए का बजट पेश
• मध्य प्रदेश की जीडीपी बढ़ी
• प्रदेश में 13 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
• 11 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे विकसित
• 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
• भोपाल के बगरोद और बैरसिया में उद्योग पार्क बनेंगे
• जनजाति विकास निगम बनेगा। यह रोजगार के अवसर तैयार करेगा। गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी।
• अजा वित्त विकास निगम के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
• ओबीसी के लिए पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है।
• आदिबासी इलाकों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण
• भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे