Indiacitynews.com

फ़िल्मी स्टाइल में कार 5 पलटी खाकर 5 फिट ऊपर उछली
डिवाइडर से टकराई कार 5 पलटी खाकर 5 फिट ऊपर उछली
फोरलेन रोड निर्माण के द्वारा बनाए गए डिवाइडर से अब तक 44 वाहन टकराकर हादसों का शिकार हो चुके हैं। ।
रविवार रात को भी सागर रोड स्थित खऱगावली पर बेगमगंज से रायसेन की और रहे कार चालक इसी डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हुआ उनकी कार 5 पलटी खाकर 5 फीट ऊपर उछली यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं इस घटना में कार में सवार पांच लोगों को चोटें लगी हैं घटना के दौरान मौके पर मौजूद राहुल पटेल नवीन सोनी सुमित उपाध्याय सर्जन श्रीवास्तव अशोक पटेल द्वारा घायलों को कार से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया
रायसेन शहर में फोरलेन रोड निर्माण के द्वारा ठेकेदार द्वारा बनाए गए डिवाइडरो से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, इस डिवाइडरो से अब तक 44 वाहन चालक टकराकर हादसों का शिकार भी हुए हैं। जो ठेकेदार द्वारा अब तक यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसके कारण इस रोड से गुजरने वाले यात्री भ्रमित हो रहे हैं और सीधा जाकर डिवाइडर से टकरा जाते हैं।शहर में फोरलेन रोड निर्माण कराया गया था सागर रोड स्थित खरगावली पर चौड़ाई ज्यादा होने के कारण सागर से जो वाहन आते हैं उस रोड की लंबाई सीमित है और वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लगता कि सामने रोड चौड़ा है और डिवाइडर भी है इसी दौरान वाहन चालक सीधे आकर इस डिवाइडर में भीड़ जाते हैं वही रोड ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक कोई बोर्ड लगाया गया है।

न्यूज़ सोर्स : Icn