India city news.com
(राजकिशोर सोनी)


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात पचमढ़ी जाते हुए रायसेन जिले के बरेली में स्थित जीके पैलेस होटल में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बस में सबार होकर देर रात लगभग 11 बजे पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री गोपाल भार्गव एक ही सीट पर पास पास बैठे थे। यहाँ भाजपा के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री और मंत्रियों का स्वागत किया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने यहां जीके होटल में डिनर किया । तथा लगभग 12 बजे पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में चिंतन बैठक में शामिल होंगे।इस अवसर पर कलेक्टर अरविन्द दुबे DIG जगत सिंह SP विकाश शाहवाल भी मौजूद थे।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी टीम के साथ शुक्रवार रात को पचमढ़ी रवाना हुए। मुख्यमंत्री निवास से 9 बजे बस से रवाना हुए सीएम और मंत्रियों ने बरेली के जीके पैलेस में रात्रि भोज किया इसके उपरांत सभी लोग पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए। मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की संगठनात्मक तैयारियों के साथ साथ अब सरकार की तैयारियां भी गति पकड़ती दिख रही हैं। शिवराज सरकार इन दो दिनों में अपने कामकाज का मूल्यांकन कर चिंतन तो करेगी ही साथ ही आगे की रणनीति भी तैयार होगी।  मुख्यमंत्री ने इस शिविर को लेकर मंत्री समूह भी बनाए थे जिन्हें अलग-अलग विषयों पर सरकार का आने वाले दिनों के लिए रोडमैप बनाना था। मंत्री समूहों से आने वाले सुझावों पर इस बैठक में चिंतन होगा।

न्यूज़ सोर्स : Gk