CM शिबराज ने किया 49 लाख फसल क्षति दावों की ₹7618 करोड़ राशि का भुगतान
India city news.com
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की ₹7618 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है। यह ऐतिहासिक है। इसमें दी जा चुकी राहत राशि जोड़ें तो ₹10494 करोड़ होगी I

दिग्विजय सिंह की 10 साल की सरकार ने किसानों को राहत और राहत कुल आठ करोड़ रुपए मिले थे। कमलनाथ की सरकार ने तो किसानों की कभी चिंता ही नहीं की किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिए विगत 2 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार ने 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि बैंकों को ब्याज के रूप में देने का काम किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत अब तक मध्यप्रदेश के किसानों को ₹10,337 करोड़ दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष ₹6000 देते हैं, जिसमें हमारी सरकार ₹4000 जोड़ती है I हमने पिछले 22 महीनों में मध्यप्रदेश के किसानों को 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए फसल बीमा, राहत राशि सहित विभिन्न योजनाओं में बैंक खातों में डाली है I

कमलनाथ जी ने वादा किया था कि सरकार में आने पर वह प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसी भी किसान को लाभ नहीं मिला। अब कांग्रेस चुनावी राज्यों में भी ऐसे ही वादे करके गुमराह कर रही है I

मेरे किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश के हर खेत की प्यास बुझाने के लिए हम कटिबद्ध हैं, ताकि हमारे अन्नदाता के खेतों में फसलें लहलहायें। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हम व्यय करेंगे I
पिछले दिनों मेरे जिन किसान भाई-बहनों की फसल का नुकसान हुआ है, उसकी भी राहत राशि जल्द ही सिंगल के माध्यम से आपके बैंक खातों में दी जाएगी I

किसान भाइयों और कृषि से जुड़े युवाओं से मेरी अपील है कि प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम करें। अब तो ड्रोन की मदद से खेती आसान कर सकते हैं। आप नए तकनीकी संसाधनों से कृषि को बढ़ावा दें I 
#COVID19 की दो-दो लहरों के बावजूद हमने प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कामों को रुकने नहीं दिया। वैक्सीनेशन के कारण हम सभी तीसरी लहर में बचे हैं। कोरोना अभी गया नहीं है, अत: स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये I 

मैं प्रदेश के अपने सभी भाइयों-बहनों से आग्रह करता हूं कि साल में एक दिन अपने गांव का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाइये। सरकार तो आपके गांव का विकास करेगी ही, आप भी इसमें योगदान दीजिये I शहरों का ही नहीं गांव का भी मास्टर प्लान बनेगा, जिससे गांव में सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हो सके, ग्रामीणों का जीवन सहज सुविधाजनक बन सके। हम अपने गांव का साल में 1 दिन जन्मदिवस अवश्य मनाएं, जिसमें विकास का खाका को तैयार करें I

प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं।  मेरे बच्चों तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध है ।

न्यूज़ सोर्स : Jansampark