CMशिवराज सिंह चौहानसंत शिरोमणि श्री रविदास जयंती पर वर्चुअल शामिल हुए

(भोपाल से मुरारीलाल  सोनी)
India city news.com
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी जयंती पर भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित संत रविदास जी मंदिर में आयोजित समारोह में निवास से वर्चुअली सम्मिलित होकर विचार साझा किया। संत शिरोमणि श्री रविदास जी जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं। संत रविदास जी अद्भुत संत थे। उनके संदेश गरीब कल्याण की प्रेरणा देते हैं। उनका एक भजन "प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है। महान संत, तपस्वी, श्रमसाधक, परोपकारी और दयालु संत रविदास जी भारत में जन्मे और भारत धन्य हो गया। अपने पारंपरिक कार्य को उन्होंने अपनाया और उससे होने वाली आय को संतों की सेवा में लगाया। जात-पात, ऊंच-नीच, अगड़ा-पिछड़ा का भेद आया, तो उसे दूर करने संत रविदास जी, गुरु नानक जी, नामदेव जी जैसे पूजनीय संतों की ऐसी परंपरा आई, जिसने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा की और इसे आगे बढ़ाया। संत रविदास जी तो ईश्वर भक्ति में ऐसे लीन रहते थे कि उन्हें एक साधु ने लोहे से सोना बनाने वाला पारस पत्थर भी दिया तो उसे हाथ नहीं लगाया। संत शिरोमणि रविदास जी श्रम, सत्य और ईश्वर भक्ति में ही भरोसा रखते थे। संत रविदास जी के जीवन के तप, त्याग और तपस्या एवं जनकल्याण की अनेक कहानियां हैं, जो आज भी मनुष्य को सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा दे रही हैं। संत रविदास जी ने समाज को नाम, काम और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरि का नाम जपा करो, श्रम से अपना जीविकोपार्जन करो और श्रम से जो प्राप्त हो उसे ईश्वर और जरूरतमंद की सेवा में अर्पित कर दो।भोपाल के गोविंदपुरा में सिंगापुर सरकार के साथ तैयार किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत शिरोमणि श्री रविदास जी के नाम पर होगा। यहां युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। संत रविदास जी ने कभी अपने द्वार से किसी को भूखा नहीं जाने दिया। दीनदयाल रसोई के माध्यम से हम गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। 'कोई भूखा न रहे' यह हमारा ध्येय वाक्य है। प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा में धन की कमी को हमने कभी आड़े नहीं आने दिया। विभिन्न योजनाओं के तहत मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में फीस हमारी सरकार भर रही है। प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में संत रविदास सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जायेगा। अनुसूचित जाति वर्ग के हमारे युवा आगे आएं, अपना रोजगार प्रारंभ करें। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें न केवल ऋण उपलब्ध करा रही है, बल्कि ब्याज अनुदान सहित विभिन्न सुविधाएं भी दे रही है।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal