India city news.com
कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। मंदसौर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें। पूरी तरह से माफियाओं को तोड़ दें। अवैध हथियारों की तलाशी हो। बांग्लादेशी, जो अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें पकड़ें। प्राथमिकता से माफियाओं की जमीन पर गरीबों को प्लाट मिले।जनता को मिलावटी चीजें बेचना मतलब उनकी जिंदगी से खेलना। मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई करें। मनरेगा के तहत मजदूरों की राशि लंबित ना हो। सुनिश्चित हो कि समय से मजदूरों का भुगतान हो और भुगतान में विलंब होने पर कार्रवाई हो। क्षतिपूर्ति की राशि जिम्मेदार व्यक्ति के वेतन से वसूली जाये। नकली मावा, नकली दूध और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत 511 एफ आई आर दर्ज की गई और 42 पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। न्यायालयों द्वारा 2971 प्रकरणों में 14 करोड़ 16 लाख रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है। भिंड और मुरैना में दूध तथा मावे मैं मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। भू-माफिया, गुंडों, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रदेश में जनवरी से 31 मार्च तक 1,791 प्रकरण दर्ज किए गए ।अब तक 3,814 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए हैं। जिससे 2,244 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है, जिसकी लागत लगभग 671 करोड रुपए है।
प्रदेश में 1966 स्थानों पर 10711 कैमरे स्थापित हैं, प्रदेश के 859 थानों में 3436 कैमरे स्थापित हैं, इनके नियमित रखरखाव के लिए अनुबंध किया गया है। चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। वर्ष 2021 में 46,245 निवेशकों को 152 करोड़ रुपए वापस दिलाए। जनवरी से मार्च 2022 तक 11 हजार 547 निवेशकों को 33 करोड़ 73 लाख रुपए वापस दिलाए गए।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत फरवरी और मार्च में 2 हजार 13 बालक बालिकाओं को बरामद किया गया।
पीएम आवास योजना में 1 वर्ष में (16 हज़ार से अधिक लक्ष्य वाले प्रथम 5 जिले)

छतरपुर 26186
बालाघाट 24724
कटनी 23329
जबलपुर 16232
मंडला 22229

न्यूज़ सोर्स : Pro