यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं ने की मामा शिबराज से मदद की अपील
India city news.com


रायसेन जिले की MBBS करने गईं तीन बेटियां यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान में फंस गई है। इनमे से बरेली की दो छात्राओं शिबी एवं अंशी पारेख जो बहने हैं दोनो ने अपना vdo मैसेज भेजा है।ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि मामाजी हमारी मदद करें और जल्दी हमे यहां से निकलबायें।
जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने को बताया कि प्रशासन तीनो छात्राओं के परिजनों से संपर्क बनाए हुए है।रायसेन जिले की उदयपुरा की रहने बली शची ने यूक्रेन से यूनीवार्ता से देर रात फोन पर एक्सक्लुसिव बातचीत में भारत सरकार से उसे सकुशल घर पहुंचाने की गुहार लगाई है। शची ने बताया कि उसने कल से कुछ नही खाया है। यूक्रेन में रायसेन जिले की तीन बेटियां फंसी हुई हैं। रायसेन जिले के बरेली की शिवी एवं अंशी सहित तीन छात्राएं शामिल हैं। यूक्रेन में फंसी रायसेन की शची शर्मा
यूक्रेन के पेरिमुआ के खारकीय अंडरग्राउंड मेट्रो में फंसी हुई है,यहां इंडिया यूक्रेन सहित कई देशों के लोग फंसे हुए हैं। एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया गया है। रायसेन की बेटी शची चार बर्ष से यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है।यूक्रेन में फंसे सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों के बच्चे
यूक्रेन में फँसे दो बच्चे दोनो कर रहे एमबीबीएस की पड़ाई परिवार चिंतित
रुस के द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद भारत के बच्चे वहाँ हैं जिसने सीहोर जिले के रेहटी के दो बेटा बेटी वहाँ पड़ाई कर रहे हे हमले के बाद से परिवार चिंता में डूबा हुआ रेहटी स्वास्थय केंद्र पर पदस्थ नर्स माया मेश्राम जिनका बेटा सुभम जिसकी वीडियो काल पर बात हुई हे। वहीं दूसरी बच्ची रेडी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ डॉक्टर मेहरबान सिंह की है दिव्यासिंह वही फाँसी हुई हैं।जिसने सुभम अपनी माँ को दिलासा दे रहे हे और साथ ही मदद की बात कही।

न्यूज़ सोर्स : Icn