India city news.com
(मण्डीदीप से उपेन्द्र मालवीय की रिपोर्ट)
रायसेन जिले के मण्डीदीप में नकली घी,नकली डीज़ल, के बाद अब कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई है।
गोहरगंज sdm आदित्य शर्मा की तावड़ तोड़ कार्यवाही जारी लगातार 3 दिन में करी 4 बड़ी कार्यवाही मण्डीदीप में नकली घी,नकली डीज़ल, के बाद अब कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही बच्चो की जान से खिलवाड़ लालच की हवस में मिलावटखोर माफिया अब नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र में रॉयल फूड्स के नाम से संचालित वेफर्स (फ्राइम्स) बनाने वाली कंपनी में बिना बेच नंबर और बिना एक्सपायरी डेट के वेफर्स पैक कर सीधे बाजार में बेचे जा रहे थे खाद्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में रॉयल फूड्स पर छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें बिना बैच नंबर एवं बिना एक्सपायरी डेट के पैक मटेरियल को जप्त कर सील किया गया साथ ही रेडी टू पैक के लिए बुलाए गए बिना बैच नंबर एवं बिना एक्सपायरी डेट के वेफर्स को भी जप्त किया गया अनुविभागीय अधिकारी आदित्य शर्मा ने बताया कि इस तरह से खाद्य पदार्थ की पैकिंग कर बेचना एगमार्क नियमों का उल्लंघन है साथ ही यह खाद्य पदार्थ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं लगातार इस संबंध में मिल रही सूचना के आधार पर आज खाद्य विभाग एवं प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही की।

न्यूज़ सोर्स : Upendra malviya