(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
यूक्रेन महायुद्ध के दौरान अलगअलग शहरों में फंसे रायसेन के 7 छात्र-छात्राएं साफ जगह पर पहुँच गए हैं।
भारत सरकार के प्रयास से रायसेन जिले के बरेली निवासी संस्कार हवाई जहाज से रात को दिल्ली पहुंचा। रायसेन जिले के बरेली के लिए रवाना हुए यूक्रेन से रोमानिया होकर बरेली निवासी मेडिकल छात्र संस्कार वर्मा दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया और और आज सुबह हवाई जहाज से ही भोपाल पहुंचेंगे इसके बाद भोपाल से निजी वाहन से अपने घर बरेली आएंगे।
वहीं रायसेन जिले के बरेली निवासी शिवी और अंशी ट्रेन से हंगरी पहुंची। बरेली निवासी छात्रा शिवी ओर आंसी पारीख सोमवार को दोपहर कीव शहर से स्लोविला सीमा के लिए ट्रेन से रवाना हुई थी। दोनों बहने कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में तृतीय वर्ष की छात्रा है। मंगलवार को सुबह ट्रेन से हंगरी के लिए रवाना हुई । भारत दूतावास के माध्यम से उनके स्वदेश वापसी के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की जाएगी। कीव में बमबारी और स्लोविला में बर्फबारी के कारण छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हंगरी सीमा पर लोगों की भीड़ अधिक होने से खाने-पीने की परेशानी हो रही है ।

न्यूज़ सोर्स : Sanskar