किसान की बोलेरो गाड़ी से 15 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी,आरोपी CCTV में कैद,ASP अमृत मीना पहुंचे घटना स्थल,आरोपी फरार
indiacitynews.com
रायसेन जिले के बेगमगंज स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राजकुमार राय की बेटी का विवाह का समय करीब है उन्होंने अपनी जमा पूंजी स्टेट बैंक में जमा कर रखी थी दोपहर में वह बैंक गए और बैंक से 15 लाख रुपए निकालकर एक बैग में रखकर वे अपनी बोलेरो गाड़ी से रवाना हुए और पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी की और रुपयों से भरा बैग गाड़ी के अंदर ही रख दिया गाड़ी लॉक करके वह शैलेश किराना स्टोर पर गए और और दुकान मालिक से 50 हजार रुपए देने का कहा दुकानदार ने घर के अंदर से पैसे ला कर दिए वह पैसे गिनने लगे इसी बीच उनकी नजर गाड़ी से हट गई और इसी समय का फायदा उठाते हुए बाइक से आए 2 लोगों में से एक ने डुप्लीकेट चाबी से आगे का गेट खोलकर बैग उठाया और रफूचक्कर हो गए। जब श्री राय रुपए गिन कर गाड़ी के पास गए तो उनका बैग गायब था। यह देखकर वह हक्का-बक्का रह गए लोग एकत्रित हो गए किराना व्यापारी का कहना है वह दो लड़के थे व्यापारी ने तुरंत पुलिस को फोन लगाया थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों तरफ नाकेबंदी व घेराबंदी शुरु कर दी है सूचना पर एडिशनल एसपी अमृत मीणा भी बेगमगंज पहुंचे और घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं वही बैंक की फुटेज भी खंगाले गए हैं जिसमें 4 लोग दो मोटर साइकिल से रैकी करते नजर आए हैं। जिसमें से 2 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जी जान से जुट गई है। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भेजे गए हैं ताकि आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सकें।