India city news.com
रायसेन।रायसेन कोतवाली के तहत बीती रात शहर के रॉयल सिटी कॉलोनी वार्ड 13 और अवंतिका कॉलोनी वार्ड 13 में एक बार फिर शातिर चोर गिरोह ने दो सूने घरों को बनाया निशाना।चोरों ने एक घर में चोरी का अफ़सल प्रयास किया।लोगों की नींद से जाग जाने पर शोर मचाए जाने पर चोर भाग खड़े हुए।लेकिन रॉयल सिटी कालोनी में एक मकान से चोर गिरोह नकदी70 हजार रुपये सहित साढ़े तीन लाख रुपये कीमत के सोना चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।खाली सूटकेश को चोर मकान से 50 फर्लांग दूर खेत में फेंककर चंपत हो गए।सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सेन ने पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
कोतवाली थाने के टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि नरवर निवासी डॉ मनमोहन चौकसे, मनीष चौकसे का मकान अवंतिका कॉलोनी वार्ड 13 रायसेन में मकान है।उनके सूने घर में चोर गिरोह ने प्रवेशकर गैस कटर से दो तालों को काटकर घुसे चोरो ने जैसे ही अलमारियों के ताले चटकाए।शोर सुनकर लोग गहरी नींद से जाग उठे।इसके बाद चोर गिरोह भागने में सफल हो गया।चोरी की दूसरी वारदात बीती रात सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर रॉयल सिटी कॉलोनी में हुई।साँचेत पंचायत के उप सरपंच हरिनारायण लोधी का मकान है।उनकी बेटी की 6 मई की शादी होना है।इसलिए उनका परिवार साँचेत गया हुआ है।घर सूना देखकर चोर गिरोह ने गैस कटर के जरिए दोनों तालों को काटकर घुसे।चोरों ने यहां के सूटकेश और अलमारियों के लाक काटकर 2 सोने की चैन,1 मंगलसूत्र बड़ा,3 चांदी की हाय,2 जोड़ी चांदी की पायलें, नकदी 70 हजार कुल साढ़े 3 लाख रुपये के माल को चुराकर शातिर चोर फरार होने में सफल हो गया है।इधर कोतवाली टीआई आशीष सप्रे का कहना है कि जल्द ही चोरी की वारदात का सुराग लगाकर चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : Icn