India city news.com
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत आज नवोदय निःशुल्क क्लास सांचेत ब्लॉक सांची जिला रायसेन सहित 6 ग्रामों के बच्चों का मार्गदर्शन कर निःशुल्क नवोदय पुस्तकों का वितरण किया गया आज 19/04/2022 को छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ जिला रायसेन के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास सांचेत सहित 6 ग्रामों में नवोदय की तैयारी कर रहे बच्चों को आलोक संघ जिला अध्यक्ष लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया,जिला अध्यक्ष लोधी लक्ष्मण सिंह भदौरिया एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी जी की ओर से प्रदाय नवोदय पुस्तकों को अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गाया
निःशुल्क नवोदय पुस्तक वितरण कार्यक्रम में लोधी समाज के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी सरपंच देवकिशन शर्मा जी, जनपद सदस्य श्री कल्याण सिंह लोधी जी, संकुल प्राचार्य सांचेत श्री डी डी रजक जी, उपसरपंच श्री हरि नारायण लोधी जी, भाजपा नेता श्री राजेंद्र शर्मा जी, युवा नेता श्री राजेंद्र सिंह लोधी जी,आलोक जिला अध्यक्ष लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया, आजाद शिक्षक संघ जिला संयोजक श्री राजेश जोशी जी, नि:शुल्क नवोदय कोचिंग क्लास प्रभारी श्री विक्रम लोधी जी, श्री संतोष बघेल जी, श्री अमित विश्वकर्मा जी सांचेत, एवं शिक्षक साथी श्री जीवन लाल लोधी जी, श्री विनोद श्रीवास्तव जी, श्री कल्याण सिंह लोधी जी, श्रीमती रामा रानी मालवीय जी बड़ौदा, श्री एसएम पांडे जी, श्रीमती रूबी तिवारी जी, श्रीमती पुष्पा शाक्या जी, श्री विक्रमसिंह जादौन जी जनप्रतिनिधि, श्री खान साहब सिग्रामपुर, श्रीमती हेमलता शर्मा जी डाबरा इमलिया,श्री नारायण सिंह लोधी जी सोनकच्छ, श्री विक्रम सिंह लोधी जी, श्री हाकम सिंह राजपूत जी चिलवाहा, सहित जनप्रतिनिधि गण, शिक्षक गण, पालक,एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 48 से अधिक बच्चों को निःशुल्क नवोदय पुस्तकें वितरित की
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधि गण एवं पालकों ने उक्त कार्य के लिए छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर श्रीमती साक्षी मेडम एवं श्री लोकेश लिल्हारे जी कमिश्नर जीएसटी एवं आलोक संघ रायसेन की भूरी भूरी प्रशंसा की |
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आलोक जिलाअध्यक्ष लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि रायसेन जिले के सातों ब्लॉकों में 12 से अधिक निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेज संचालित हैं, जिनमें सैकड़ों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, जिले में 37 परीक्षा केंद्रों पर 280 से अधिक परीक्षार्थी 24 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले चौथे मॉक टेस्ट में सम्मिलित होंगे, जिले में अभी तक 200 से अधिक निःशुल्क नवोदय पुस्तकों का वितरण* किया जा चुका है

न्यूज़ सोर्स : Icn