India city news.com

 


एमपी में शराब दुकान खोले जाने को लेकर कई स्थानों में विरोध के स्वर बुलंद हो रहे है। उमाभारती के शराब बंदी की मुहिम के वाद शिबराज का कड़ा संदेश था की नहीं होगी शराव बंदी, बल्कि शुरू होगी नशा मुक्ति मुहिम...... अब बदले हुए समीकरणों में उमा शिवराज की मुलाकात ने शिबराज का रुख भी नरम किया है।.इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिस स्थान पर जनता नही चाहेगी वहां शराब दुकानें नही खोली जाएगी। उन्होने कहा कि वे समाज के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाएगें। सीएम शिवराज सिंह चौहान करुणाधाम आश्रम, ग्राम करोंदमाफी, जिला देवास मध्य प्रदेश में आयोजित 'नर्मदा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जायेगा, सरकार शराब की दुकानों को बंद करती जायेगी।

न्यूज़ सोर्स : Icn