India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
उमा भारती के शराब बंदी की मांग के बीच आज CM शिवराज सिंह ने दो टूक कह दिया है कि मध्यप्रदेश में शराब बंदी नहीं होगी। उन्होंने आज बड़ा एलान किया कि शराब बंदी नहीं बल्कि MP में चलेगा नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि

 आज इंडियासिटीन्यूज़ ने खबर दी थी कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बातचीत बन्द है। उमा भारती के ट्वीट से यह बात सामने आई है। उमा ने कहा कि शराबबंदी पर बात की तो अब शिवराज ने उनसे अबोला कर दिया है। उनके मुताविक मार्च 2022 तक शिवराज से सम्मान के संबंध बने रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिले थे या फोन करते थे। उमा ने कहा कि मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। अब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अबोला क्यों कर दिया है और मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं।उमा भारती ने कहा कि शिवराज सिंह ने परसों कहा कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वे तो खुद ही बंद हो जाएंगी। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए तो पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है 

न्यूज़ सोर्स : Pr