सी एम राइज विद्यालय साँची के प्राचार्य पद पर श्री अनिल दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण किया
India city news.com
साँची - शासकीय उत्कृष्ट उमावि सांची सीएम राइज योजना के अंतर्गत प्रथम पायदान उन्नत विद्यालय के रूप में प्रारंभ होने पर उसमें शिक्षकों की व्यवस्था एवं प्राचार्य की व्यवस्था शुरू हो गई जिसमें प्राचार्य पद के लिए  अनिल दीक्षित जी का चयन किया गया है, जिन्होंने आज मां सरस्वती  की पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया। 
   विद्यालय में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों में श्री शालिक राम  पाल, श्री हेमन्त श्रीवास्तव, श्री विकास सेंगर का चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर किया गया जिसमें खेल शिक्षक के रूप में संजीव काकोरिया का चयन हुआ है। नवीन पदस्थापना में श्रीमती अपर्णा विश्वकर्मा उ मा शिक्षक गणित, डॉ सीमा दुबे, उ मा शिक्षक रसायन, श्री पंकज अग्रवाल उ मा शिक्षक भूगोल विषय के शिक्षकों की गई है। श्रीमती पूनम सेन लेब सहायक आदि शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। 
 प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण करने पर सभी शिक्षकों ने बधाई दी । बधाई देने वालों में पूर्व प्राचार्य आरके साहू, हिम्मत सिंह गंगवार, मनोज श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, रितु कटारे ,रीना श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ ने बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यभार ग्रहण करने में रायसेन से मुरारीलाल सोनी, अभिषेक  अग्निहोत्री, दीपक छिम्बवाल, पवन सोनी, विवेक अग्निहोत्री,आशीष ढिमरी ने उपस्थित होकर बधाई दी।

न्यूज़ सोर्स : Icn