CM डा मोहन यादव टाइगर्स डे पर 29 जुलाई को रायसेन जिले में बाघ का रेस्कयु करने बाले एसडीओ सहित 10 वन कर्मियों का सम्मान
(राजकिशोर सोनी )
indiacitynews.com
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टाइगर्स डे पर कल 29 जुलाई को रायसेन जिले में बाघ का रेस्कयु करने बाले एसडीओ सुधीर पटले सहित 10 वन कर्मियों का सम्मान कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में सम्मान करेंगे ।
एसडीओ सुधीर पटले,रेंजर प्रवेश पाटीदार,डिप्टी रेंजर प्रभात यादव होंगे सम्मानित। प्रीतम सिंह जाटव,भजन शर्मा,डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी,डिप्टी रेंजर सर्जन सिंह मीणा होंगे सम्मानित।
परसराम मालवीय,नीतीश यादव और शोएब ख़ान भी इस कार्यक्रम में होंगे सम्मानित।
6 महीने तक बाघ की दहशत से जी रहे नगर रायसेन सहित आसपास के ग्रामीणों को मिली थी बाघ के रेस्कू के बाद राहत।
इन सभी ने कान्हा रिज़र्व टाइगर और सतपुड़ा रिज़र्व टाइगर की टीमो और 6 हाथियों की टीमो के साथ मिलकर किया था बाघ का रेस्कू।
बाघ का रायसेन के रॉयल गार्डन से निकलते का वीडियो सामने आने के बाद उसका नाम ही “रॉयल टाइगर” रखा गया था।
इंदौर के महु से आये इस रॉयल टाइगर ने विगत 15 मई को नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव की हमला कर ले ली थी जान।
विगत 16 मई से ही वन विभाग की टीम लग गई थी इस रॉयल टाइगर का रेस्कयु करने।
लगभग एक महीने बाद 13 जून को रॉयल टाइगर का किया गया था रेसक्यू।