Indiacitynews.com

स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय रायसेन मध्य प्रदेश क्रीड़ा विभाग द्वारा विश्व बैंक उच्च शिक्षा परियोजना एकेडमिक उत्कृष्ट गतिविधियां के अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन किया गया ।

 

जिस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ मथुरा प्रसाद अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा विभाग भोपाल नर्मदा पुरम संभाग विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुशवाहा जनभागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय रायसेन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विक्रम सिंह डिप्टी डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय न्यू दिल्ली अध्यक्ष डॉ साधना दानोरिया विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ योगा बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बी एस राय सीनियर सपोर्ट ऑफिसर एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल

 

 

 अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह डीन ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट योगा ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल सेकंड में मुख्य वक्ता के रूप में रीना पूनिया एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड फिजिकल एजुकेशन महिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह ने का सहायक अध्यापक सांची यूनिवर्सिटी रायसेन समापन के मुख्य अतिथि श्री यशवंत पटेल जी रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल इनके अलावा बहुत सारे शोधार्थी आनलाइन ऑफलाइन मोड में बाहरी राज्यों से अध्यापक गण नेअपने शोध पत्र जिसका जिसका शीर्षक एक्सप्लोरिंग न्यू डाइमेंशन योगा एंड फिजिकल एजुकेशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए जिसमें डॉ विक्रम सिंह ने योगिक क्रिया के बारे में बताया डॉ रीना पुनिया ने महिला खिलाड़ियों को योगा और फिजिकल एजुकेशन के माध्यम से अपने आप को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का गुण बताई डॉ बीएस राय द्वारा फिजिकल एजुकेशन और योगा द्वारा अपने आपको मेंटल फिजिकल कैसे विकास किया जाए ।ऐसे कई चीजों पर चर्चा किए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इशरत खान ने बताया कि यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कीड़ा विभाग द्वाराआयोजित की गई।और अध्यापकों के लिए नया आयाम लेकर आया है । कीड़ा  प्रभारी प्रोफेसर गोविंद सिंह का कहना था। यह जो शीर्षक था । एन ए पी पाठ्यक्रम में नए आयाम हम सभी के जीवन के लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा। मंच संचालन में प्रियंका राजपूत रजिस्ट्रेशन कमेटी डॉअमीन डॉरविंद्र  यादव डॉ उमा शर्मा डॉ राकेश सोनी और नेतराम जी इनके अलावा टेक्निकल कमेटी में डॉ संतोष डाकले डॉ राजीव शर्मा संजू शर्मा अवनीश प्रताप सिंह रिपोर्टर डॉवी मिंज श्री सुरेंद्र यादव  किरण सक्सेना और महाविद्यालय परिसर के सभी कर्मचारी अध्यापक और छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भारी सहयोग प्रदान किया सेमिनार के समापन में महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी एवं समन्वयक डॉ सोम प्रकाश सिंह ने सभी को स्वागत आभार और धन्यवाद दिया

न्यूज़ सोर्स : Icn