रायसेन अवैध कारखाने में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,
indiacitynews. com
रायसेन जिले के बेगमगंज में
नगर में चल रहे अवैध स्टील फर्नीचर एवं ट्रॉली एवं कृषि यंत्र निर्माण करने के कारखाने में एक युवक की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत ।
सागर रोड स्थित दो दशक से बन्द पड़ी अजंता टॉकीज के सामने अवैध रूप से चल रहे एक स्टील फर्नीचर एवं कृषि यंत्रों सहित लोहे की सामग्री बनाने वाले कारखाने में आज कारखाने मालिक द्वारा बिजली के खुले तार से पाइप टकराने के कारण करंट की चपेट में आने से वहां काम कर रहा युवक गंभीर घायल हो गया।
जिसे तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सागर रोड स्थित पूर्व की अजंता टॉकीज जो एक दशक से बन्द पड़ी है के सामने रितेश जैन का कारखाना है । जहां पर स्टील फर्नीचर , कृषि यंत्रों सहित लोहे की अन्य सामग्री का निर्माण तथा बेल्डिंग आदि का काम किया जाता है।
उसी दुकान पर 31 वर्षीय रविंद्र नाथ पुत्र चंदा बाबू नाथ निवासी बेगमगंज काम कर रहा था और लोहे का पाइप नीचे उतरते समय वहां लाइट के खुले तार से पाइप जा टकराया और करंट की चपेट में आने से उक्त घटना घटित हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर दुकान संचालक रितेश जैन के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि रविंद्र घर का कमाऊ पुत्र था माता- पिता वृध्द है वही उनका सहारा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रकरण दर्जकर जांच की जा रही है और दुकान संचालक रितेश जैन की लापरवाही सामने आने से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।