(राजकिशोर सोनी/उपेंद्र मालवीय )
India city news.com
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज वन मंडल क्षेत्र में आग से 150 एकड़ का प्लांटेशन खाक हो गया। वर्ष 2020 में वन परीक्षेत्र गोहरगंज के पांजरा वीट में कंपार्टमेंट नंबर 831 में अस्सी लाख की लागत से ग्रीन इंडिया मिशन के तहत प्लांटेशन किया गया जिसमे सगोंन,शीशम,कंजी, चिरोल,जाम, सहित कई प्रजाति के लाखों पौधे लगाए गए थे। कल प्लांटेशन में लगी आग के कारण लगभग 150 एकड़ में लगे प्लांटेशन के पौधे नष्ट हो गए हैं। जिसके बाद अब वन मंडल औबेदुल्लागंज के dfo विजय कुमार इस मामले में दल गठन और जांच की बात कह रहे हैं।वन परिक्षेत्र गोहरगंज की पांजरा बीट में प्लांटेशन में आग इतनी भयानक थी कि इस आग में 80 लाख रुपए की लागत से लगाए गए 150 एकड़ का प्लांटेशन जलकर खाक हो गया। इस आग में न सिर्फ प्लांटेशन खाक हुआ बल्कि मवेशियों का चारा और छोटे पशु-पक्षी भी जल गए। दोपहर में लगी आग ने शाम तक भयंकर रूप ले लिया जिसके बाद चौकीदार और दूसरे कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। लेकिन अधिकारी मौके पर नही पहुँचे
यदि अधिकारी मौके पर पहुंचते और दमकल आदि के इंतजाम किए जाते तो इस आग पर काबू पाया जा सकता था साथ ही नुकसान इतने व्यापक न होता।

वन क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बाहर के ठेकेदारों से कराए जाने के कारण स्थानीय व क्षेत्रीय सहित वन समितियों की उपेक्षा हो रही है। जिसके चलते वन क्षेत्रों से उनका लगाव कम हो रहा है। इस उपेक्षा का प्रमाण शासकीय दस्तावेजों में भुगतान प्रपत्र में देखा जा सकता हैं। स्थानीय समितियां एवं मजदूर वर्ग प्राकृतिक वन संपदा जैसे तेंदूपत्ता, चार बिजी, महुआ, माहौल पत्ता, आंवला आदि बटोरकर जीवन यापन करते है एवं मजदूरी का कार्य विभाग इन्हें न देकर मशीनों ओर बाहरी ठेकेदारों से करा रहे है ।
जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार नहीं मिल पाता जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण जन दूसरे जिले में पलायन कर रहें है ।

न्यूज़ सोर्स : Upendra malviya