India city news.com

डकैती की योजना बनाने के दौरान घटना स्थल से

 फरार आरोपी को पुलिस गिरफ्त में कर लिया हैदिनांक 18.12.2021 को दरम्यानी रात्रि थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर पुलिस द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने आरोपी 1-मनीष तिवारी, 2-रितिक धाकड, 3-इमरान खान, 4-प्रवीण लांजीवार, 5-काशिब उर्फ सोहेल को देशी कट्टा व हथियार सहित एक स्कार्पियो कार के साथ पकडा था। उस समय घटना में शामिल  आरोपी नईम उर्फ बुक्कान अपनी स्कार्पियो कार नंबर एम0पी0-04-सीएम-9839 से घटना स्थल से फरार हो गया था। रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर में अप0क्र0-229/21 धारा 399, 402 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी सतलापुर उनि0 विनोद परमार द्वारा फरार आरोपी को पकडने हेतु पुलिस टीम गठित की जाकर आरोपी की पतारसी की जा रही थी।  

प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.02.2022 को फरार आरोपी नईम उर्फ बुक्कान आ0 अब्दुल हमीद उर्फ छोटिया निवासी पिपलिया चांद, हाल बेरखेडी, थाना सलामतपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार नंबर-एमपी-04-सीएम-9839, कीमती 6,00,000/-रूपये एवं एक धारदार चाकू (छुरा) जप्त किया गया। आरोपी नईम उर्फ बुक्कान थाना सलामतपुर क्षेत्र का गुंडा है, जिसे जिला दंडाधिकारी रायसेन द्वारा दिनांक 25.10.2021 को जिला रायसेन एवं रायसेन के सीमावर्ती जिलों से 6 माह के लिये निष्कासित किया था। आरोपी के विरूद्ध रासूका के अंतर्गत कार्यवाही कर उसके विरूद्ध थाना सलामतपुर में अप0क्र0-31/22 धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सतलापुर उनि0 विनोद परमार, उनि0 प्रीतम सिंह थाना सांची, प्र0आर0 अजय सिंह, प्र0आर0 अहमद नूर, आरक्षक राजेन्द्र दायमा, आर0 मुन्ना मशराम डीपीओ रायसेन द्वारा सरहानीय कार्य किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Police