India city news.com
(राजकिशोर सोनी)

(फाइल फोटो)

रायसेन जिले के सिलवानी थाने के तहत खमरिया चंद्रपुरा गांव में होली की रात हुए दो समुदायों में संघर्ष में इलाज के दौरान आज आदिवासी समुदाय के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हरिसिंह आदिवासी की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि होली के शाम दो पक्षों में विवाद हो गया था ।
जैथारी प्रतापगढ़ के पास खमरिया गांव का मामला था।घटना में पहले 1 आदिवासी राजू की मौत हुई थी वही 40 से अधिक लोग घायल हुए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक सहित घायलों को किया था मुआवजे देने का ऐलान किया था। तथा मुख्यमंत्री प्रभावितों के गांव भी गए थे।SP श्री विकास शाहवाल ने बताया कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है,  IG दीपिका सूरी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे भी खमरिया गांव पहुँच गए हैं। तथा स्थिति पर नजर बनाए गए हैं। 
एडिशनल एसपी रायसेन श्री अमृत मीणा ने बताया कि जो हमीदिया अस्पताल में तीन और गंभीर रूप से घायल थे जिसमें से एक आदिवासी हरिसिंह आदिवासी की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई है। जिसे वहां से चैनपुर खमरिया लेकर आया जा रहा है जहां उसका अंतिम संस्कार होगा।

न्यूज़ सोर्स : Police