India city news.com

(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले के बरेली में पोस्ट मेट्रिक शासकीय छात्रावास में देर रात एक छात्र कि मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि छात्र काफी दिनों से बीमार था । छात्र बीए में था और उसके पेपर चल रहे थे । छात्रावास अधीक्षक ने समय रहते ध्यान नही दिया जिससे उचित इलाज नही मिला और छात्र की मौत हो गयी ।

तहसीलदार निकिता तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
बरेली के समीप ग्राम डूडादेह के तहसील बाड़ी के रामकृष्ण कुमार आदिवासी बीए फाइनल का छात्र था अचानक रामकृष्ण कुमार की तबियत बिगड़ी जिसके बाद साथी छात्र उसे सिविल अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने रामकृष्णकुमार को मृत घोषित कर दिया रामकृष्ण कुमार आदिवासी कल बीए का पेपर देकर आया था हालांकि उसके भाई ने बताया कि रामकृष्ण कुमार कुछ दिन से बीमार था जिसका इलाज सीहोर जिले के शाहगंज में चल रहा था । लेकिन पोस्ट मेट्रिक छात्रावास प्रवंधन ने समय रहते ध्यान नही दिया अगर समय रहते उसका समुचित इलाज हो जाता तो शायद रामकृष्ण कुमार का जीवन बच जाता बताया जा रहा है। पोस्ट मेट्रिक छात्रावास के अधीक्षक जगत सिंह खंगार छात्रावास में नही रहते ।

न्यूज़ सोर्स : Icn