सोमवार को होना थी सगाई, MPEB की लापरवाही से चली गई जान
सोमवार को होना थी सगाई, बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई जान
India city news.com
(सुल्तानपुर से राजकुमार पाठक की रिपोर्ट)
रायसेन जिले के सुल्तानपुर में बिजली के खम्बे पर चढ़कर काम कर रहे चंद्रशेखर आदिवासी की खम्बे पर आए करेंट के चलते उस पर से गिरने से मौत हो गई।युबक की सोमवार को सगाई होनी थी।
परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।मृतक चंद्रशेखर बिजली विभाग के लाइनमेन महेश जाटव के साथ प्राइबेट रूप से काम करता था ।करंट लगने से युवक की मौत सुल्तानपुर। नगर परिषद सुल्तानपुर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उस समय दुर्घटना का शिकार होना पड़ा जब वह बंद बिजली के दौरान काम कर रहा था एवं अचानक करंट आ गया करा घाटी आपके चंद्रशेखर पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 22 साल लगभग 3 वर्षों से बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था बुधवार को भी वह वार्ड क्रमांक 13 स्थित ट्रांसफार्मर के सामने काम कर रहा था तभी बंद बिजली में अचानक करंट लग गया आ गया जिससे चंद्रशेखर के शर्मा करंट लग गया पूर्व है करीब 10 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आगरा इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौत की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन एकत्रित होकर बिजली घर की ओर हंगामा करने पहुंच गए इस दौरान उन्हें जो भी बिजली कर्मी मिला उनकी उन्होंने जमकर धुनाई की सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार पलक पीढ़ियां नायब तहसीलदार सौरभ मालवीय रंजीत सराठे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जब तक आला अधिकारी बिजली विभाग पहुंचते उससे पहले ही हुजूम थाने की ओर कूच कर गया जहां चले 2 घंटे हंगामे के बाद ₹400000 की आर्थिक सहायता मिलने के आश्वासन के बाद सब का पीएम कराने तैयार हुए एवं 5:25 पर सब का पीएम आरंभ किया गया समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भारी संख्या में पुलिस बल एवं लोगों का हुजूम एकत्रित था।