अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं बीते तीन दिन से धरने पर 
India city news.com
रायसेन जिले में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं बीते तीन दिन से धरने पर बैठी है । बरेली उदयपुरा सहित जिला मुख्यालय पर सेकड़ो की संख्या में बैठी मातृ शक्ति तहसील कार्यालय के सामने बरेली में बैठी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का समर्थन करने पहुचे कांग्रेस से उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल भी पहुंचे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाएं अपनी मागों को पुरजोर तरीके से मनमाने के लिए तीन से धरने पर बैठी है । बरेली तहसील कार्यालय के सामने बैठी इन महिलाओं की माग है हमारी सेलरी बढाई जाए हमे परमानेंट किया जाए 10 और पांच हजार रुपये मिल रही सेलरी में इस मंहगाई के समय कुछ नही हो पा रहा । उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल पहुचे धरना प्रदर्शन में देवेंद्र पटेल ने कहा कोरोना काल मे इन्ही मातृ शक्ति ने काम किया इनको इनका अधिकार मिलना चाहिए 1000 हजार रुपये की गैस सिलेंडर आ रही है । ऐसे में 5 ओर दस हजार रुपये में महीने का गुजारा नही हो सकता विधान सभा मे ध्यानाकर्षण पर इस मुद्दे को उठाएंगे ओर कांग्रेस पार्टी इनके साथ है । साथ ही इन महिलाओं को अधिकारी परेशान ना करे यह अपना हक माग रही है। इन्हें परेशान किया तो कांग्रेस पार्टी इनके साथ धरने पर बैैैठ जाएगी 

न्यूज़ सोर्स : Bareli