मतदाता जागरूकता के नारों से गूंजा रायसेन दुर्ग
कलेक्टर श्री दुबे के नेतृत्व में रायसेन दुर्ग से स्कूली छात्र–छात्राओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Indiacitynews.com


जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज स्वीप रायसेन के तहत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के नेतृत्व में 350 से अधिक स्कूली छात्र–छात्राएं तथा अधिकारी, कर्मचारी रैली के रूप में दुर्ग (किले) पर पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए अपने माता–पिता, परिजनों तथा आस पड़ोस के मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में वोट डालने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुबे ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा आगामी निर्वाचन में मतदान करने के लिए कहा। साथ ही दिव्यांगजन तथा वयोवृद्ध मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, एसडीएम श्री मुकेश सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद बघेल, सामाजिक न्याय विभाग के श्री बृजेन्द्र शर्मा , जनशिक्षक श्री सूर्यप्रकाश सक्सेना, शिक्षक श्री पवन सोनी सहित अन्य अधिकारी और छात्र छात्राएं शामिल हुए।

न्यूज़ सोर्स : Icn