India city news.com
रायसेन एव सागर जिले के खुरई के दो परिवारों में आज शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी, जब अचानक दूल्हे की मौत की खबर घर पहुंची, तो चारों ओर मातम छा गया। दरअसल सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई है।शादी की खुशियां मातम में बदल गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना खुरई में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी सिमरिया के बीच हुआ है।रायसेन से सागर जिले के खुरई में दूल्हे राजकुमार की शादी होनी थी।सारे बाराती भी पहुंच चुके थे। शादी गार्डन में खाना भी शुरू हो चुका था। पीछे से आ रही दूल्हे की कार पलट गई। जिससे दूल्हे रामकुमार की मौके पर मौत हो गई।इस कार में 4 लोग सवार थे।दूल्हे को छोड़कर बाकी तीनों लोग सकुशल है।दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने का इंतजार कर रही थी। दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन के पास बुरी खबर पहुंची।अचानक खबर आई की दूल्हे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दूल्हे की मौत हो गई।रायसेन जिले के बेगमगंज के ग्राम गोरखपुर निवासी रामकुमार का विवाह सागर जिले के खुरई तहसील के ग्राम बचऊ बांदरी गांव में तय हुआ था। शादी से पहले खुशियां मातम में बदल गई. घटना के बाद दोनों ही परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

न्यूज़ सोर्स : Icn