अब बढ़ेगा शिक्षा का स्तर, रायसेन जिले में 357 नए शिक्षक पदस्थ हुए
अब बढ़ेगा शिक्षा का स्तर, रायसेन जिले में 357 नए शिक्षक पदस्थ हुए
Indiacitynews.com
सत्येंद्र जोशी
रायसेन। अभी हाल ही में चयन सूची अनुसार नए पदस्थापना वर्ग एक, दो और तीन में करीब 357 नए शिक्षकों की भर्ती हुई है, जो प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों में 9 अप्रैल तक पहुंचकर अपनी सेवाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में शिक्षकों की कमी एक लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अभी हाल ही में शिक्षक पदस्थ हुए हैं इसे भी शिक्षकों की कमी पूरी तो नहीं हो सकती पर शिक्षा का स्तर जरूर सुधरेगा।
न्यूज़ सोर्स : Icn