कलेक्टर अरविंद दुबे के प्रयासों से 26 आदिवासी बच्चे परीक्षा में बैठे
कलेक्टर अरविंद दुबे के प्रयासों से 26 आदिवासी बच्चे परीक्षा में बैठे
India city news.com
रायसेन जिले के शासकीय स्कूल के 26 आदिवासी बच्चों को परीक्षा से बंचित होने मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव शिक्षा से बात की बच्चों के रोल नंबर और प्रवेश पत्र जनरेट हो गए हैं। ओर बच्चे परीक्षा में बैठ गए हैं। indiacitynews.com ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था ।शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते शासकीय हाई स्कूल उमरई बेहरा के यह बच्चे आज से शुरू हो रही 10बी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से बंचित हो रहे थे।
न्यूज़ सोर्स : Deo