रायसेन के 26 आदिवासी बच्चे बोर्ड परीक्षा से बंचित,शिक्षा बिभाग की बड़ी लापरवाही
(राजकिशोर सोनी की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के 26 आदिवासी बच्चे कल से शुरू हो रहीं 10 बी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से बंचित हो जाएंगे।इस मामले में शिक्षा विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है। इन आदिवासी बच्चों के नहीं शिक्षा विभाग ने एग्जाम फार्म ही नहीं भरवाए।
मामला शासकीय हाई स्कूल के उमरई बेहरा का है। बच्चों के परिजन परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है उन्होंने फीस भी दी थी। उसके वाद भी बच्चों के प्रवेश फार्म नहीं आये।जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया का कहना है कि बच्चों ने एग्जाम फीस ही नहीं भरी थी। बाड़ी ब्लॉक के ईटखेड़ी संकुल के अंतर्गत आने वाली शाला शासकीय हाई स्कूल के उमरई बेहरा के 26 छात्र-छात्राएं कक्षा दसवीं की परीक्षा देने से वंचित रह रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : School