जिले में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ
हिन्दी विषय के पेपर में 18889 छात्र रहे उपस्थित तथा 736 छात्र रहे अनुपस्थित
India city news.com
रायसेन।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा जारी समय सारणी अनुसार आज से जिले में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा जारी हुई जिले में हाई स्कूल परीक्षा के लिए 86 परीक्षा केन्द्र निधार्रित किए गए है। 18 फरवरी को आयोजित हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 18889 छात्र उपस्थित रहे तथा 736 अनुपस्थित रहे।
जिले शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 86 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई परीक्षा में कुल 19625 छात्रों में से 18889 छात्रों ने परीक्षा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा विकासखण्ड के 10 परीक्षा क्रेन्द्रों पर कुल 2405 छात्रो ने परीक्षा दी। इसी प्रकार सिलवानी विकासखण्ड के 12 परीक्षा केन्द्रों में 2518, बाडी विकासखण्ड के 14 परीक्षा केन्द्रों में 2446, सॉची विकासखण्ड के 16 परीक्षा केन्द्रों में 3206, बेगमगंज विकासखण्ड के 10 केन्द्रों में 2471, गैरतगंज विकासखण्ड के 10 परीक्षा केन्द्रों में 2115 तथा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के 14 परीक्षा केन्द्रों में 3815 छात्रों ने परीक्षा दी।

न्यूज़ सोर्स : Pro