बोर्ड परीक्षा में नकल, जिम्मेदारों के गैरजिम्मेदार बोल, अंदर देखें या बाहर देखें मीडिया के पहुंचते ही जलाई गई पर्चियां
बोर्ड परीक्षा में नकल,
जिम्मेदारों के गैरजिम्मेदार बोल, अंदर देखें या बाहर देखें
मीडिया के पहुंचते ही जलाई गई पर्चियां
India city news.com
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षायें प्रारंभ हो गई है। कोरोना के बाद हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपार में परीक्षार्थियों से रकम एकत्रित कर सामूहिक रूप से नकल कराये जाने की खबर के बाद मीडिया ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तो प्रारंभ मुख्यमार्ग पर सूचना कर्ताओं द्वारा फोन पर मीडिया के आने की जानकारी दे दी गई और जब वहां पहुंचे तो परीक्षार्थी एक दूसरे की कापी से नकल करते नजर आये एवं परीक्षा केन्द्र भवन की खिड़कियों से पर्चियों को बाहर फेंक दिया गया। जो मीडिया के सामने ही स्कूल के कर्मचारियों द्वारा जलाई गई।
इस संबंध में परीक्षा केन्द्र प्रभारी सुनील रघुवंशी का कहना है कि परीक्षायें शांतिपूर्ण हो रही है। खिड़कियों के पास पर्चियां पड़ी मिलने की बात पर उनका कहना है कि मैं परीक्षा कक्ष को देखूं या बाहर।
वही ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी का कहना है कि परीक्षार्थियों से रकम एकत्रित कर नकल कराने की जानकारी मीडिया से मिली है जिसकी जांच की जाएगी और उस परीक्षा केन्द्र की सघन निरीक्षण किया जाएगा।
जिम्मेदारों के गैरजिम्मेदार बोल,
सुनील रघुवंशी, परीक्षा केन्द्र प्रभारी तुलसीपार ने मीडिया से कहा कि अंदर देखें या बाहर देखें ...