MP 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी ख़बर...
Indiacitynews.com 
प्रोजेक्ट अंकों की एंट्री ना होने से कई छात्र पांचवी और आठवीं में फेल...

अब स्कूलों को 27 मई तक अर्धवार्षिक और प्रोजेक्ट के अंकों की प्रविष्टि करनी होगी...

5वीं-8वीं परीक्षा परिणाम में प्रोजेक्ट और अर्धवार्षिकी के अंकों की प्रविष्टि 27 मई तक पूरी करने के निर्देश...

एक या दो विषय में फेल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का अनिवार्य री चेंकिग और अंकों की पुनर्गणना-पुनर्प्रविष्टि 30 मई तक करनी होगी...

5 जून को आयेगा संशोधित परीक्षा परिणाम....

हाल ही घोषित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणामों में कुछ बच्चों का रिजल्ट इस कारण से फेल कैटेगरी में आया है कि उनके स्कूल के द्वारा अर्धवार्षिक या प्रोजेक्ट के अंको की इन्ट्री नही की गई...

बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र इन अंकों की प्रविष्टि 27 मई तक पूर्ण करने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं...

 27 मई तक अर्द्धवार्षिक और प्रोजेक्ट के अंकों की प्रविष्टि शाला स्तर से किए जाने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध, होगी...
 
 किसी भी विद्यार्थी को पहले से दिए गये नंबरो को कम नहीं किया जाएगा...
 
स्कूलों के लापरवाही या गलती करने पर होगी कार्रवाई...

न्यूज़ सोर्स : Icn