माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित

जिले के 60.24 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण, 3733 छात्र तथा 4844 छात्राएं उत्तीर्ण

INDIACITYNEWS.com 

रायसेन, 25 मई 2023

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वाराi संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम 25 मई को मण्डल द्वारा घोषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया ने बताया कि जिले से हाईस्कूल परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों के रूप में 6763 छात्र तथा 7488 छात्राएं, इस प्रकार कुल 14251 ई नियमित विद्यार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार स्वाध्यायी विद्यार्थियों के रूप में 2142 छात्र तथा 1404 छात्राएं सम्मिलित हुए। 

रायसेन जिले में कुल 8577 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 3733 छात्र तथा 4844 छात्राएं शामिल हैं। इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 62.24 प्रतिशत है। इसमें छात्रों का 55.28 प्रतिशत और छात्राओं का 64.70 प्रतिशत रहा। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परीणाम 11.24 प्रतिशत रहा। पूरक की पात्रता कुल 1770 विद्यार्थियों को प्राप्त हुई है। 

राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में कु. प्राशी तिवारी संस्था वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने प्रथम स्थान, ओम डेहरिया संस्था दीप विद्या निकेतन उमावि मण्डीदीप ने प्रथम स्थान, कु. परि मीना संस्था ऑल सेंट चिल्ड्रन एकेडमी बम्होरी रोड देहगॉव ने द्वितीय स्थान, कु. विभा पटेल संस्था संस्कृति विद्या मंदिर हाईस्कूल बरेली ने द्वितीय स्थान और दीपक साहू संस्था शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय मण्डीदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

[5/25, 17:41] Yadav Jansampark: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित

जिले में 44.91 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण 

जिले के 06 परीक्षार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में बनाया स्थान

 

 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम 25 मई को मण्डल द्वारा घोषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया ने बताया कि जिले से हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा में 12708 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 6285 छात्र तथा 6423 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार 2549 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 1432 छात्र तथा 1117 छात्राएं शामिल हैं। 

जिले में उत्तीर्ण नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 5706 है जिनमें 2521 छात्र तथा 3185 छात्राएं हैं। इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 44.91 (छात्रों का 40.13 प्रतिशत और छात्राओं का 49.58 प्रतिशत) है। जिले में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 09.97 प्रतिशत रहा। पूरक की पात्रता कुल 2228 छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुई। 

जिले से विज्ञान गणित समूह में मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में कु. पलक रघुवंशी अशास.वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने छठवां स्थान, वेदांश विश्वकर्मा अशास.वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने दसवां स्थान, सुमीत त्रिपाठी अशास.विवेक जागृति विद्या मंदिर उमावि मण्डीदीप ने दसवां स्थान तथा प्रसंग चरित्र अशास. सीएलआर्य साइंस उमावि मण्डीदीप ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार वाणिज्य समूह में कु. अविष्का सोनी अशास. वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में कु. रितु जैन शास.उमावि देहगॉव ने प्रथम स्थान, कु. खुशी राय शास. उत्कृष्ट उमावि बेगमगंज ने द्वितीय स्थान, सु. सृष्टि कुशवाह शास.कन्या उमावि गैरतगंज ने द्वितीय स्थान और कु. शुभी धाकड़ अशास. स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट उमावि उदयपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

न्यूज़ सोर्स : Icn