India city news.com
रायसेन।माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जिले के लिए निर्धारित 86 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी 2022 से 13 मार्च 2022 तक जारी समय सारणी अनुसार किया जाएगा। रायसेन स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय समन्वय केन्द्र से कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री प्रदान की गई।
इस दौरान कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सफल सम्पादन हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसडीएम तथा कलेक्टर प्रतिनिधि श्री एलके खरे उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया ने बताया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 86 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नियमित विद्यार्थियों के 77 परीक्षा केन्द्र और स्वाध्यायी विद्यार्थियों के 09 केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में लगभग 25500 से अधिक विद्यार्थी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सभी केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री सील्ड बॉक्स में वितरित की गई। केन्द्राध्यक्षों और सहायक केन्द्राध्यक्षों द्वारा यह सभी सील्ड बॉक्स पुलिस की कस्टडी में अधिग्रत वाहनों द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों के नजदीकी थानों में कलेक्टर प्रतिनिधि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल प्रतिनिधि की उपस्थिति में जमा किए जाएंगे और परीक्षा के पूर्व उनकी उपस्थिति में ही निकाले जाएंगे।

न्यूज़ सोर्स : Pro