राजस्व विभाग का कमाल,जिंदा आदमी का छपवा दिया शोक पत्र ...और कर दिया फौती नामांतरण (रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट)
राजस्व विभाग का कमाल,लालच,जिंदा आदमी का छपवा दिया शोक पत्र ...और कर दिया फौती नामांतरण
(रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट)
India city news.com
जिंदा को मृत घोषित कर परिजनों ने कराई 2.,367 एकड़ जमीन अपने नाम, जमीन फर्जीवाड़े को नायब तहसीलदार पटवारी सुल्तानपुर की करतूत उजागर, गड़बड़झाले की शिकायत वीर सिंह लोधी ने कलेक्टर, सीएम शिवराज सिंह लोधी, स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन देकर की शिकायत....
रायसेन। सुल्तानपुर निवासी प्रेमराज लोधी को फर्जीवाड़ा करते हुए जिंदा को मृत दर्शाकर उसके हिस्से की 2.367 एकड़ जमीन अपने नाम कराए जाने का मामला सामने आया है।जबकि करीबन डेढ़ साल पहले प्रेमराज लोधी घर से नर्मदा नदी की परिक्रमा की तीर्थ यात्रा करने गया है।मौका पाकर उसके कुटुंब परिवार के लोगों ने पटवारी गोविंद सिंह ,तत्कालीन नायब तहसीलदार की मिलीभगत से मोटी रकम लेनदेन कर यह कारनामा कर दिया गया है।
पटवारी ,नायब तहसीलदार ने किया गड़बड़झाला.....
प्रेमराज लोधी के जीवनकाल में स्वेच्छा के चलते आवेदक वीर सिंह लोधी के नाम पर रकबा 2.367 हैक्टेयर को पारिवारिक बंटवारे में झूठे दस्तावेज ,कागजी खानापूर्ति पूरी करते हुए रमेश लोधी, देवीराम, कृष्णा बाई लोधी के फौती नामांतरण करवा ली गई है।आवेदक वीर सिंह लोधी की भू-अधिकार ऋण पुस्तिका क्रमांक एलआरआई 006463 को जांच के बाद उसे निरस्त कर आवेदक को इंसाफ दिलाया जाए।आवेदक वीर सिंह लोधी ने बताया कि सुल्तानपुर के नजदीक वामनबाडा पहन 13 तहसील सुल्तानपुर जिला रायसेन पैतृक भूमि खसरा नंबर 62/1रकबा 2.023 है एवं खसरा क्रमांक 66/1/3 रकबा 0.404हैक्टेयर कुल रकबा 2.427 हैक्टेयर पिता प्रेमराज लोधी आत्मज हल्कू लोधी राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।प्रेमराज लोधी द्वारा स्वेच्छा से उक्त जमीन का बंटवारा के मुताबिक खसरा क्रमांक 66/3/1 रकबा 0.060 हैक्टेयर 2.427 ,66/1/3 वीर सिंह लोधी वर्ष 2016-17 मिली थी।9 मई 2018 ने वीर सिंह लोधी व उसके पिता प्रेमराज लोधी ने उक्त जमीन को वीर सिंह लोधी के पुत्र गंभीर सिंह लोधी के सहमति के आधार पर नायब तहसीलदार ने गंभीर सिंह के नाम कर दी गई। मार्च 2018 को उसके पिता प्रेमराज लोधी नर्मदा परिक्रमा की तीर्थ यात्रा पर चले गए। मौका पाकर पटवारी गोविंद सिंह ,नायब तहसीलदार ने रमेश लोधी वगैरह से मिलजुलकर प्रेमराज लोधी को कागजों में ही मृत दर्शाकर उसके नाम का तेरहवीं रस्म 8-10-2018 को शोक पत्र गंगाजली पूजन कार्ड छपवाकर मृत घोषित कर दिया।इसके बाद उसके परिवार के ही रमेश लीधी, देवी राम कुब्जा बाई लोधी ने उक्त पैतृक जमीन अपने नाम करा ली गई।इस मामले की शिकायत की कि 8-10-2014 को पिता प्रेमराज लोधी का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर जमीन हड़प ली गई है।वीर सिंह लोधी ने इस मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई है।वीर सिंह लोधी ने कलेक्टर अरविंद दुबे के नाम आवेदन अपर कलेक्टर अनिल डामोर को देकर न्याय की गुहार लगाई है।